महराजगंज: सरकारी विद्यालयों की व्यवस्था चौपट, दो स्कूलों से नौ शिक्षक गायब, छात्रों का भविष्य अधर में, BSA ने दिये ये आदेश

डीएन ब्यूरो

महराजगंज जनपद के प्राथमिक विद्यालय और कोम्पोजीट विद्यालयों की हालत बेहद दयनीय होती दिख रही है जिससे शिक्षा व्यवस्था चरमराती नजर आ रही है। जिसकी पोल मंगलवार को बेसिक शिक्षा अधिकारी के निरीक्षण में खुलती दिखी। पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

निरीक्षण करने पहुंचे बीएसए
निरीक्षण करने पहुंचे बीएसए


महराजगंज: मंगलवार को विद्यालय के समय में बेसिक शिक्षा अधिकारी आशीष सिंह के निरीक्षण में कोम्पोजीट विद्यालय सिसवा ब्लॉक के बरवा विद्यापति और सदर ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय कोदईला पूरी तरह से शिक्षा व्यवस्थ की पोल खुलते हुए देखा गया।

सबसे बड़ी हैरानी की बात तो यह है कि एक-एक दिन में एक-एक विद्यालय से जब आधा दर्जन से ज्यादा लोग अनुपस्थित रहेंगे तो जाहीर सी बात है कि शिक्षा व्यवस्था को बंटाढार होने से कोई रोक नही सकता है।

बीएसए ने जब कोम्पोजीट विद्यालय बरवा विद्यापति का निरीक्षण किया तो पता चला कि शिक्षक कुलदीप चंद, हरीनारायण, शृंखला श्रीवास्तव, विरेश कुमार, मिथिलेश्वर पाठक और रिंकि वर्मा अनुपस्थित पाये गए। यही नही विद्यालय के शौचालय की स्थिति बेहद ही खराब पायी गई।

साथ ही साथ सदर ब्लॉक के  प्राथमिक विद्यालय कोदईला में हिसाबुद्दिन सिद्दीकी, वंदना पांडेय और रुना देवी भी अनुपस्थित पायी गयी। इन सभी लापरवाह और गैर जिम्मेदार शिक्षकों को बीएसए ने कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए कड़ी कार्यवाही का आदेश दिया है।










संबंधित समाचार