किशोरी के साथ दुष्कर्म के आरोप में चचेरे भाई के खिलाफ शिकायत दर्ज

हरियाणा के जींद में सदर थानाक्षेत्र के नरवाना इलाके में एक लड़की से दुष्कर्म का आरोप उसके चचेरे भाई पर लगाया गया है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 1 December 2023, 7:53 PM IST
google-preferred

जींद: हरियाणा के जींद में सदर थानाक्षेत्र के नरवाना इलाके में एक लड़की से दुष्कर्म का आरोप उसके चचेरे भाई पर लगाया गया है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार सदर थाना की जांच अधिकारी प्रेम ने बताया कि पीड़ित लड़की की मां ने अपने देवर के बेटे के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है जिसके आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है एवं जांच की जा रही है।

पुलिस के अनुसार शिकायतकर्ता महिला का आरोप है कि आठवीं कक्षा में पढऩे वाली उनकी 13 वर्षीय बेटी को पेट में दर्द होने पर जब अस्पताल ले जाया गया तब उसके चार माह की गर्भवती होने की बात सामने आई।

शिकायतकर्ता का कहना है कि बेटी से पूछताछ करने पर उसने बताया कि लगभग चार माह पहले जब घर में कोई नहीं था, तो चचेरे भाई ने उसके साथ दुष्कर्म किया था।

शिकायतकर्ता के मुताबिक आरोपी ने पीड़िता को इस घटना के बारे में किसी को बताने पर बुरा अंजाम भुगतने की धमकी भी दी।

पीड़िता ने आरोप लगाया कि आरोपी ने बाद में भी कुछ मौकों पर उससे दुष्कर्म किया। शिकायतकर्ता महिला के अनुसार उनके देवर का परिवार भी उनके साथ रहता है।

प्रेम ने बताया कि पुलिस ने पीड़िता की मां की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ कानून के संबंधित प्रावधानों के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

No related posts found.