उदयपुर में राष्ट्रमंडल संसदीय संघ के 9वें ‘भारत क्षेत्र सम्मेलन’ का उद्घाटन 21 को, जानिये इसकी खास बातें

डीएन ब्यूरो

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला आगामी सोमवार को राजस्थान के उदयपुर में राष्ट्रमंडल संसदीय संघ (सीपीए) के नौवें ‘भारत क्षेत्र सम्मेलन’ का उद्घाटन करेंगे। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर:

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला आगामी
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला आगामी


नयी दिल्ली: लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला आगामी सोमवार को राजस्थान के उदयपुर में राष्ट्रमंडल संसदीय संघ (सीपीए) के नौवें ‘भारत क्षेत्र सम्मेलन’ का उद्घाटन करेंगे।

इस दो दिवसीय सम्मेलन की विषयवस्तु 'डिजिटल युग में लोकतंत्र और सुशासन को मजबूत करना' है।

राष्ट्रमंडल संसदीय संघ (सीपीए) के भारतीय समूह में देश भर से 31 विधानमंडल शामिल हैं और अफ्रीकी क्षेत्र के बाद इसकी सदस्य संख्या भारत में सबसे अधिक है।

उद्घाटन समारोह में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश, राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष सीपी जोशी, सीपीए अध्यक्ष इयान लिडेल-ग्रेंजर और र्क अन्य लोग उपस्थित रहेंगे।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार सम्मेलन के दौरान राज्य विधानमंडलों के पीठासीन अधिकारी डिजिटल सशक्तीकरण के माध्यम से सुशासन को प्रोत्साहित करने में जनप्रतिनिधियों को और अधिक कुशल बनाने और लोकतांत्रिक संस्थाओं के माध्यम से राष्ट्र को मजबूत करने में जनप्रतिनिधियों की भूमिका पर मंथन करेंगे।

उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ और राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र इस सम्मेलन के समापन सत्र को संबोधित करेंगे।










संबंधित समाचार