कमिश्नर जयंत नार्लिकर और डीआईजी राजेश डी मोदक का कोरोना संकट में ताबड़तोड़ दौरा

गोरखपुर के कमिश्नर जयंत नार्लिकर महराजगंज जिले के दौरे पर हैं। कोरोना संकट पर डाइनामाइट न्यूज़ के साथ LIVE बातचीत में उन्होंने कहा कि लगातार कोरोना संकट पर गोरखपुर मंडल में अफसर अपनी नजर बनाये हुए हैं।

Updated : 21 May 2020, 4:39 PM IST
google-preferred

फरेन्दा(महराजगंज): कमिश्नर जयंत नार्लिकर व डीआईजी राजेश डी मोदक ने फरेन्दा के सभागार में अधिकारियों को दिया आवश्यक दिशा निर्देश दिया है।
सुबह से ही दोनों अफसर जिले के अलग-अलग इलाकों के दौरे पर हैं। 

फरेंदा तहसील के अंतर्गत ग्राम सभा मथुरानगर के टोला परशुरामपुर में बने निगरानी समिति का मंडलायुक्त गोरखपुर जयंत नार्लिकर व डीआईजी राजेश डी मोदक ने औचक निरीक्षण कर बाहर से आए प्रवासी मजदूरों के घर जाकर होम क्वारेंटाइन की स्थिति का जायजा लिया।

Published : 
  • 21 May 2020, 4:39 PM IST