हास्य कलाकार नील नंदा का 32 साल की उम्र में निधन

‘जिम्मी किम्मेल लाइव’ और ‘एडम डिवाइंस हाउस पार्टी’ जैसे कार्यक्रमों से ख्याति पाने वाले भारतीय मूल के हास्य कलाकार नील नंदा का 32 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 25 December 2023, 9:27 PM IST
google-preferred

लॉस एंजिलिस: 'जिम्मी किम्मेल लाइव' और 'एडम डिवाइंस हाउस पार्टी' जैसे कार्यक्रमों से ख्याति पाने वाले भारतीय मूल के हास्य कलाकार नील नंदा का 32 वर्ष की उम्र में निधन हो गया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार नंदा के लंबे अरसे तक प्रबंधक रहे ग्रेग वीज ने एंटरटेनमेंट वेबसाइट ‘वेरायटी’ से इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि नील एक अच्छे हास्य कलाकार होने के साथ-साथ एक अच्छे इंसान भी थे। हालांकि उनके निधन के कारण का जिक्र नहीं किया गया है।

नील ने कनाडा के टोरंटो में जोकर थिएटर एंड कॉमेडी क्लब में एक कॉमेडी कार्यक्रम की मेजबानी करते हुए हाल ही में अपना जन्मदिन मनाया था। उन्होंने 15 व 16 दिसंबर को इंस्टाग्राम पर अपने 'जन्मदिन' वीकएंड शो को प्रचारित भी किया था।

जॉर्जिया के अटलांटा में भारतीय मूल के माता-पिता के घर जन्मे नंदा ने बचपन में टीवी चैनल कॉमेडी सेंट्रल देखने के बाद कॉमेडी करना शुरू किया और वह अपने मिडिल स्कूल में अपने पसंदीदा चुटकुले सुनाते थे। जोकर्स थिएटर एंड कॉमेडी क्लब सहित कई कॉमेडी क्लब और साथी हास्य कलाकारों ने सोशल मीडिया पर शोक संदेश साझा किए हैं। अमेरिकी मीडिया के मुताबिक, नंदा के परिवार में उनके माता-पिता और एक बहन हैं।

Published : 
  • 25 December 2023, 9:27 PM IST

Related News

No related posts found.