

कॉमेडियन कपिल शर्मा अपनी आनेवाली फिल्म ‘फिरंगी’ को लेकर काफी व्यस्त चल रहे हैं। वह इस फिल्म की रिलीज होने के बाद एक बार फिर से टीवी पर वापसी करने वाले हैं।
मुंबई: अगर आप कॉमेडियन कपिल शर्मा के फैन हैं तो आपके लिए यह खबर खुशखबरी वाली है। दरअसल खबर है कि कपिल जल्द ही टीवी पर एक बार फिर से अपने पॉपुलर शो द कपिल शर्मा में धमाकेदार वापसी करने वाले हैं।
फिलहाल देखा जाये तो कपिल अपनी आनेवाली फिल्म फिरंगी के प्रमोशन में काफी व्यस्त चल रहे हैं। हाल ही में वो अपने फिल्म को प्रमोट करने के लिए 'सुपर डांसर चैप्टर 2' के सेट पर गए थे।
सोनी एंटरटेनमेंट चैनल के कार्यकारी उपाध्यक्ष और बिजनेस हेड दानिश खान ने मीडिया को दिये इंटरव्यु में बताया कि कपिल अपनी फिल्म की रिलीज करने के बाद टीवी पर एक बार फिर से धमाल मचाने वाले हैं।
बता दें कि पिछले कुछ दिनों पहले कपिल की तबीयत काफी खराब थी, जिसकी वजह से उन्होंने द कपिल शर्मा शो से ब्रेक ले लिया था। अब देखना होगा कि कपिल की आनेवाली फिल्म फिरंगी को दर्शक कितना पसंद करते हैं। कपिल की फिल्म 'फिरंगी' 24 नवंबर को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होने जा रही है।
No related posts found.