Combacting Corona: कोरोना से लड़ाई में भारत जी-20 देशों के साथ सहयोग करेगा

डीएन ब्यूरो

केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डाॅ हर्षवर्धन ने जी-20 देशों के समूह को आश्वस्त किया है कि कोरोना वायरस ‘कोविड-19’ के खिलाफ वैश्विक लड़ाई में भारत उनके साथ है और इससे निपटने के लिए वैक्सीन और ड्रग पर किए जा रहे शोध कार्यों में सहयोग करेगा।

फाइल फोटो
फाइल फोटो


नयी दिल्ली: केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डाॅ हर्षवर्धन ने जी-20 देशों के समूह को आश्वस्त किया है कि कोरोना वायरस ‘कोविड-19’ के खिलाफ वैश्विक लड़ाई में भारत उनके साथ है और इससे निपटने के लिए वैक्सीन और ड्रग पर किए जा रहे शोध कार्यों में सहयोग करेगा। 

स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता लव अग्रवाल ने सोमवार को यहां संवाददाता सम्मेलन में बताया कि डॉ हर्षवर्धन ने इन देशों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ वीडियो कांफ्रेसिंग में कहा है कि काेरोना वायरस से निपटने के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर किए जा रहे प्रयासों में भारत उनके साथ है।(वार्ता)










संबंधित समाचार