Accident In Kerala: कार और लॉरी के बीच टक्कर

केरल में अलाप्पुझा के अम्बालापुझा में राष्ट्रीय राजमार्ग -66 पर सोमवार सुबह एक कार और लॉरी के बीच आमने-सामने की टक्कर में पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 23 January 2023, 1:09 PM IST
google-preferred

अलाप्पुझा: केरल में अलाप्पुझा के अम्बालापुझा में राष्ट्रीय राजमार्ग -66 पर सोमवार सुबह एक कार और लॉरी के बीच आमने-सामने की टक्कर में पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी।

सूत्रों ने बताया कि कार में सवार लोग भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) की कैंटीन के कर्मचारी थे। उनकी पहचान शिजिन दास (25), मनु (24), प्रसाद (25), अमल (28) और सुमोद (30) के रूप में की गयी है। वे सभी एक शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे।

उन्होंने बताया कि सभी शवों को वंदनम सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भेज दिया गया है।इस बीच, मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने सड़क दुर्घटना में युवकों की दर्दनाक मौत पर शोक व्यक्त किया है। (वार्ता)

No related posts found.