Cold Weather in Kashmir: कश्मीर में शीत लहर का प्रकोप, श्रीनगर में कड़ाके की ठंड

डीएन ब्यूरो

केन्द्रशासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर इन दिनों शीत लहर की गिरफ्त में है। श्रीनगर में कड़ाके की ठंड पड़नी शुरू हो गयी है, जहां कल रात इस मौसम की सबसे ठंडी रात रही। श्रीनगर में न्यूनतम तापमान शून्य से नीचे 1.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

श्रीनगर में कड़ाके की ठंड का कहर
श्रीनगर में कड़ाके की ठंड का कहर


श्रीनगर: केन्द्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर इन दिनों शीत लहर की गिरफ्त में है। श्रीनगर में कड़ाके की ठंड पड़नी शुरू हो गयी है, जहां कल रात इस मौसम की सबसे ठंडी रात रही। श्रीनगर में न्यूनतम तापमान शून्य से नीचे 1.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।

मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने यह जानकारी दी।आईएमडी ने बताया कि जम्मू कश्मीर में अगले 24 घंटे में मौसम शुष्क रहने का अनुमान है। उन्होंने बताया कि प्रदेश की ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर में कल मौसम की सबसे ठंडी रात रही और न्यूनतम तापमान शून्य से नीचे 1.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।

जबकि इससे पिछली रात श्रीनगर में तापमान शून्य से 0.8 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया था।(वार्ता)










संबंधित समाचार