Site icon Hindi Dynamite News

Bihar Weather Update: शीतलहर और ठंड का सितम जारी, विमानों पर लगी ब्रेक, पटना एयरपोर्ट पर कई फ्लाइट्स रिशेड्यूल

बिहार में ठंड का सितम जारी है। घने कोहरे का असर विमानों की उड़ान पर पड़ रहा है। पटना एयरपोर्ट पर कई विमान रिशेड्यूल की गई हैं। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Bihar Weather Update: शीतलहर और ठंड का सितम जारी, विमानों पर लगी ब्रेक, पटना एयरपोर्ट पर कई फ्लाइट्स रिशेड्यूल

पटनाः बिहार में ठंड का सितम लगातार जारी है. खराब मौसम और घने कोहरे की वजह से पटना आने वाली और यहां से उड़ान भरने वाली फ्लाइट्स लेट और रद्द हो रही हैं।

यह भी पढ़ें: कड़ाके की ठंड की चपेट में उत्तर प्रदेश, इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी, भीषण कोहरे की भी चेतावनी 

गुरुवार को भी सुबह से घना कोहरा छाया हुआ है। इसलिए ठंड में फ्लाइट पकड़ने के लिए घर से निकलने के पहले उसकी स्थिति का समय रहते जरूर पता कर लें। इससे आप अनावश्‍यक परेशानी से बच सकते हैं। बुधवार को बेंगलुरु से आने वाली गो एयर की फ्लाइट G8-873 35 मिनट विलंब से 11: 32 बजे पहुंची। पटना से दिल्ली जाने वाली गो एयर की फ्लाइट G8-158 भी 1:35 घंटा रिशेड्यूल कर 3:25 बजे रवाना किया गया। पटना आने वाली स्पाइस जेट (Spice Jet) की फ्लाइट (SG-678) 1:45 घंटे विलंब से गई।  दोपहर 12:30 बजे की यह फ्लाइट पटना 2:15 बजे पहुंची, फिर विलंब से मुंबई गई। 

यह भी पढ़ें: यूपी ने ओढ़ी घने कोहरे की चादर, सर्द मौसम ने बढ़ाई मुसीबत, ठंड से चार लोगों की मौत  

खराब मौसम के कारण पटना से मुंबई जाने वाली स्पाइस जेट की उड़ान संख्या SG-284 को रिशेड्यूल किया गया। यह फ्लाइट 1 घंटा 40 मिनट की देरी से गई। पटना एयरपोर्ट से इस फ्लाइट के उड़ान भरने का समय दोपहर 1 बजकर 10 मिनट था, पर अब यह बदले हुए समय 2 बजकर 50 मिनट पर गई। यहां से दिल्ली जाने वाली गो एयर की फ्लाइट G8-158 को 1 घंटा 35 मिनट रिशेड्यूल किया गया। यह 3 बजकर 25 मिनट की जगह शाम 5 बजे पटना से रवाना हुई।

Exit mobile version