अयोध्या में जमींदोज हुआ आलू का कोल्ड स्टोर, किसानों का हुआ लाखों का नुक्सान

डीएन ब्यूरो

यूपी के अयोध्या में मंगलवार रात को आलू का कोल्ड स्टोरेज भरभराकर गिर गया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

जमींदोज हुआ आलू का कोल्ड स्टोर
जमींदोज हुआ आलू का कोल्ड स्टोर


अयोध्या: रौनाही थाना क्षेत्र में एनएच -27 के किनारे स्थित आलू के कोल्ड स्टोरेज में मंगलवार रात अमोनिया गैस के रिसाव से गैस पाइप में ब्लास्ट हो गया जिससे कोल्ड स्टोरेज की एक दीवार ढह गई और कोल्ड स्टोरेज में जमा किसानों के लाखों के आलू कोल्ड स्टोरेज के बाहर रोड पर आ गए जिससे किसानों को लाखों का नुकसान हुआ है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार 6 तल वाले स्टोर में हजारों किसानों का करीब 50 हजार बोरा आलू स्टोर में जमा था। जो जमीन पर आ गया। कुछ बोरे फट कर इधर उधर दूर तक जा गिरे। स्टोर की आधी बिल्डिंग क्षतिग्रस्त हो गयी। सूचना पाकर किसानों और संचालकों का जमावड़ा शीतगृह पर लगा रहा। अब किसानों की खराब हुई आलू की भरपाई को लेकर सवाल खड़े किए जा रहे है।

जानकारी के अनुसार जगनपुर गांव के पाल कुछ वर्ष पहले ही आलू का कोल्ड स्टोर स्थापित हुआ था। इस वर्ष आलू की पैदावर कम होने के कारण लगभग 60 प्रतिशत ही स्टोर भरा था। जिससे स्टोर संचालकों को कोई चिंता नहीं थी। लेकिन जरा सी चूक के कारण पूरा शीतगृह जमीदोज हो गया।

जानकारी के अनुसार रात में स्टोर में लिफ्ट निर्माण का काम चल रहा था। दर्जन भर मजदूर उसमें काम कर रहे थे। इसी दौरान अमोनिया गैस की एक पाइप लाइन कट गई और रिसाव तेज हो जाने से इतना बड़ा विस्फोट हुआ कि नीचे से ऊपर तक दीवाल फट गई और स्टोर पल भर में जमीदोज हो गया।  

बुधवार रात करीब 11 बजे हुए इस धमाके की आवाज दूर तक सुनाई पड़ी। दहशत में आकर सभी जान बचाकर भागे। पुलिस और अग्निशमन दस्ते ने पहुंच कर रेस्क्यू कार्यक्रम चलाया। खबर पाकर दिन भर किसानों और संचालकों का जमावड़ा शीतगृह पर लगा रहा।
 

नूर कोल्ड स्टोर के प्रबंधक राहुल शर्मा ने बताया कि गैस रिसाव से हुए विस्फोट से कोल्ड स्टोर को क्षति पहुंची है। एक हिस्से का आलू के बोरे गिर कर जमीन पर आ गए है। स्टोर में जमा आलू को दूसरे स्टोर में जमा कराने की व्यवस्था होगी। जिन किसानों की क्षति होगी उसे प्रबंध तंत्र भरपाई करेगा।










संबंधित समाचार