यूपी के चंदौसी में कोल्ड स्टोरेज की छत गिरी; कई लोगों के दबे होने की आशंका

डीएन ब्यूरो

संभल जिले के चंदौसी इलाके के इस्लाम नगर मार्ग पर स्थित एक कोल्ड स्टोरेज के चेंबर की छत बृहस्पतिवार को गिरगई। प्रशासन का कहना है कि मलबे में कुछ लोगों के दबे होने की आशंका है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

कोल्ड स्टोरेज के चेंबर की छत गिरी
कोल्ड स्टोरेज के चेंबर की छत गिरी


संभल: जिले के चंदौसी इलाके के इस्लाम नगर मार्ग पर स्थित एक कोल्ड स्टोरेज के चेंबर की छत बृहस्पतिवार को गिरगई। प्रशासन का कहना है कि मलबे में कुछ लोगों के दबे होने की आशंका है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार चंदौसी के उप जिला अधिकारी रामकेश धामा ने बताया की इस्लाम नगर मार्ग पर मई गांव में स्थित एआर कोल्ड स्टोरेज के चेंबर की छत आज ढह गई और उसके मलबे में कुछ लोगों के फंसे होने की आशंका है।

यह भी पढ़ें | यूपी के संभल में कोल्ड स्टोरेज हादसे में अब तक 10 लोगों की मौत, रेसक्यू ऑपरेशन जारी, पढ़ें ये अपडेट

उन्होंने बताया कि राहत एवं बचाव कार्य तेजी से किया जा रहा है।

वहीं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यालय ने ट्वीट किया है, ‘‘मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद सम्भल के चंदौसी में कोल्ड स्टोर में हुई दुर्घटना के दृष्टिगत जिला प्रशासन के अधिकारियों, एसडीआरएफ व एनडीआरएफ की टीम को मौके पर जाकर तत्काल राहत एवं बचाव कार्य करने के निर्देश दिए हैं।’

यह भी पढ़ें | संभल: दो सिपाहियों की हत्या कर फरार हुए बदमाशों की ड्रोन कैमरे से की जा रही तलाशी










संबंधित समाचार