कोएत्जी भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट से बाहर

डीएन ब्यूरो

दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज पेट के निचले हिस्से में दर्द के कारण केपटाउन में तीन जनवरी से भारत के खिलाफ होने वाले दूसरे टेस्ट में नहीं खेल सकेंगे । पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज गेराल्ड कोएत्जी
दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज गेराल्ड कोएत्जी


सेंचुरियन: दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज पेट के निचले हिस्से में दर्द के कारण केपटाउन में तीन जनवरी से भारत के खिलाफ होने वाले दूसरे टेस्ट में नहीं खेल सकेंगे ।

23 वर्ष के इस गेंदबाज को पहले टेस्ट के दौरान दर्द उठा और बढता गया ।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने एक्स पर लिखा ,‘‘ तेज गेंदबाज गेराल्ड कोएत्जी भारत के खिलाफ दूसरा टेस्ट नहीं खेल सकेंगे । पहले टेस्ट के दौरान उनके पेट के निचले हिस्से में दर्द उठा था ।’’

कोएत्जी दूसरी पारी में पांच ओवर ही डाल सके जिसमें उन्होने 28 रन दिये । भारत को पहले मैच में एक पारी और 32 रन से पराजय झेलनी पड़ी थी ।

क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने उनके विकल्प की घोषणा नहीं की है । उनकी जगह लुंगी एंगिडि या वियान मूल्डर को उतारा जा सकता है ।










संबंधित समाचार