कोका कोला ने भारत में अपनी मौजूदगी तीन लाख स्टोर तक पहुंचाई

डीएन ब्यूरो

शीतल पेय कंपनी कोका कोला ने सोमवार को कहा कि जनवरी-मार्च तिमाही में देश के भीतर उसने अपनी मौजूदगी को बढ़ाकर तीन लाख स्टोर तक पहुंचा दिया है।

शीतल पेय कंपनी कोका कोला (फ़ाइल)
शीतल पेय कंपनी कोका कोला (फ़ाइल)


नई दिल्ली: शीतल पेय कंपनी कोका कोला ने सोमवार को कहा कि जनवरी-मार्च तिमाही में देश के भीतर उसने अपनी मौजूदगी को बढ़ाकर तीन लाख स्टोर तक पहुंचा दिया है।

कोका कोला ने कैलेंडर वर्ष 2023 की पहली तिमाही के वित्तीय आंकड़े जारी करते हुए कहा कि इस दौरान उसने देशभर में फैले स्टोर में 40,000 कूलर भी लगाए हैं। इसके साथ ही कंपनी ने किफायती दामों पर करीब तीन अरब लेनदेन होने का दावा भी किया।

वैश्विक शीतल पेय कंपनी के लिए भारत दुनिया का पांचवां बड़ा बाजार है। इसके लिए गर्मियों के आने के पहले कंपनी ने खास तैयारियां की हैं। इस क्रम में घरेलू इस्तेमाल के लायक बड़े आकार के पैक भी उपलब्ध कराए गए हैं।

कंपनी ने कहा कि भारत समेत समूचे एशिया-प्रशांत बाजार में उसकी बिक्री 10 प्रतिशत बढ़ गई। इसमें भारत के अलावा चीन एवं ऑस्ट्रेलिया के बाजार की अहम भूमिका रही।

अटलांटा, अमेरिका मुख्यालय वाली कोका कोला ने मार्च तिमाही में एकीकृत शुद्ध परिचालन आय पांच प्रतिशत बढ़कर 10.98 अरब डॉलर हो जाने की बात कही है।










संबंधित समाचार