तमिलनाडु के डेल्टा क्षेत्र में कभी भी कोयला खनन की अनुमति नहीं दी जाएगी: स्टालिन

डीएन ब्यूरो

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन ने बुधवार को विधानसभा को बताया कि राज्य सरकार तमिलनाडु के कावेरी डेल्टा जिलों में कभी भी कोयला/लिग्नाइट खनन की अनुमति नहीं देगी।

मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन (फाइल)
मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन (फाइल)


तमिलनाडु: मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन ने बुधवार को विधानसभा को बताया कि राज्य सरकार तमिलनाडु के कावेरी डेल्टा जिलों में कभी भी कोयला/लिग्नाइट खनन की अनुमति नहीं देगी।

विधायकों द्वारा पेश किये गये विशेष ध्यानाकर्षण प्रस्ताव का जवाब देते हुए स्टालिन ने कहा कि जब उन्हें तमिलनाडु के डेल्टा क्षेत्र में तीन कोयला ब्लॉक के लिए केंद्र सरकार की नीलामी प्रक्रिया के बारे में पता चला तब वह भी दूसरों की तरह हैरान रह गए।

स्टालिन ने कहा कि इसके तुरंत बाद उन्होंने इसके खिलाफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा और द्रमुक सांसद टी आर बालू को केंद्र सरकार तथा केंद्रीय कोयला मंत्री प्रह्लाद जोशी के समक्ष यह विषय उठाने के लिए कहा।

स्टालिन के मुताबिक, केंद्रीय मंत्री ने बालू को आश्वस्त करते हुए कहा, 'आपको चिंता करने की ज़रूरत नहीं है।”

स्टालिन ने कहा कि न केवल मुख्यमंत्री के रूप में, बल्कि डेल्टा क्षेत्र (तिरुवरूर जिले) से संबंधित एक व्यक्ति के रूप में भी, तमिलनाडु के डेल्टा जिलों में खनन परियोजनाओं की अनुमति कभी नहीं दी जाएगी।










संबंधित समाचार