CMRI ने मनाया 500 सफल रोबोटिक ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी का जश्न

कलकत्ता मेडिकल रिसर्च इंस्टीट्यूट (सीएमआरआई) ने हाल हीं में 500 सफल रोबोटिक जोड़ प्रतिस्थापन सर्जरी पूरी करने का बड़ा लक्ष्य हासिल किया है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 20 August 2023, 4:29 PM IST
google-preferred

कोलकाता: कलकत्ता मेडिकल रिसर्च इंस्टीट्यूट (सीएमआरआई) ने हाल हीं में 500 सफल रोबोटिक जोड़ प्रतिस्थापन सर्जरी पूरी करने का बड़ा लक्ष्य हासिल किया है। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

अस्पताल ने इस अवसर को यादगार बनाने के लिए एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमें वे मरीज शामिल हुए जिनकी सफलतापूर्वक रोबोटिक जोड़ प्रतिस्थापन सर्जरी की गई थी।

हड्डी रोग विभाग के निदेशक और विभाग के प्रमुख डॉ. राकेश राजपूत के नेतृत्व में चिकित्सकों के एक दल ने बताया कि कैसे सर्जरी ने उन्हें कई रोगियों को नया जीवन देने में सक्षम बनाया।

डॉ. राजपूत ने डाइनामाइट न्यूज़ से कहा,''रोबोट की सहायता से सर्जरी करना एक अत्याधुनिक तकनीक है जो बेहतर परिशुद्धता और सटीकता प्रदान करती है। सीएमआरआई का दल पूर्वी भारत में इस तरह की सर्जरी की शुरुआत करने वाला पहला दल था जो 18 महीने की छोटी सी अवधि में 500 से अधिक मरीजों को दर्द से मुक्ति दिला चुका है।''

Published : 
  • 20 August 2023, 4:29 PM IST

Related News

No related posts found.