

उत्तर प्रदेश के अयोध्या दौरे पर पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ ने महंत नृत्य गोपाल दास के जन्मोत्सव कार्यक्रम में हिस्सा लिया और सभी संबोधित करते हुए कहा कि भारत आस्था का देश है और अयोध्या से श्रीराम जी का नाम जुड़ा हुआ है।
फैजाबाद: उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनने के बाद योगी आदित्यनाथ पहली बार अयोध्या पहुंचे। अयोध्या में महंत नृत्य गोपालदास के 79वें जन्मोत्सव कार्यक्रम को संबोधित करते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अयोध्या का नाम भगवान श्रीराम के नाम से जुड़ा है। सीएम ने राममंदिर पर कहा कि इस मुद्दे का हल बातचीत से निकालेंगे जिसमें यूपी सरकार बातचीत के लिए हरसंभव प्रयास करेगी। वहीं इस मौके पर उन्होंने कहा कि अयोध्या की सफार्इ का जिम्मा अब सरकार खुद संभालेगी। साथ ही उन्होंने अयोध्या के लिए कर्इ घोषणाएं करते हुए कहा कि हम अयोध्या के विकास के लिए साढे तीन सौ करोड़ रुपए खर्च करेंगे।
योगी के संबोधन की खास बातें
No related posts found.