क्या शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थियों की समस्या का हो पायेगा समाधान?

डीएन ब्यूरो

सीएम योगी आदित्यनाथ आज 69000 शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थियों से मुलाकात करेंगे। ज्यादा जानकारी के लिये पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट।

सीएम योगी आदित्यनाथ (फाइल फोटो)
सीएम योगी आदित्यनाथ (फाइल फोटो)


लखनऊ: इलाहाबाद हाईकोर्ट (Allahabad High Court) डबल बेंच का आदेश लागू करने के लिए आंदोलन कर रहे 69000 शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थियों की मेहनत रंग ला रही है। कैबिनेट मंत्री ओपी राजभर (Op Rajbhar) व जिला प्रशासन की ओर से आज शनिवार को आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को मुख्यमंत्री से मुलाकात कराने का आश्वासन दिया गया है। मुलाकात के लिये अभ्यर्थियों से प्रतिनिधिमंडल का नाम भी मांगा गया है। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक अभ्यर्थियों का नेतृत्व कर रहे अमरेंद्र पटेल (Amrendra Patel) ने बताया कि आंदोलनरत आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Aditynath) शनिवार देर शाम गोरखपुर में मुलाकात करेंगे। मुख्यमंत्री कार्यालय (CM Office) से आंदोलन (Protest) कर रहे आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों से पांच नाम मांगे गए थे। पांचों नाम भेज दिये गये हैं। अमरेंद्र पटेल ने कहा कि मुख्यमंत्री से मिलकर हम अपनी समस्याओं से उन्हें अवगत कराएंगे, जिससे प्रभावित सभी आरक्षित वर्ग (Reserved Category) के अभ्यर्थियों को न्याय मिल सके।

मंत्री संजय निषाद के आवास का घेराव (Siege of Minister Sanjay Nishad's Residence)
बता दें कि आंदोलन के क्रम में अभ्यर्थियों ने बीती शुक्रवार को कैबिनेट मंत्री संजय निषाद (Sanjay Nisad) के आवास का घेराव किया। यहां बड़ी संख्या में पहुंचे अभ्यर्थी प्रदर्शन करते हुए हाईकोर्ट डबल बेंच के फैसले का पालन करने व नियुक्ति दिये जाने की मांग कर रहे थे। 

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के आवास का घेराव (Siege of the residence of Deputy Chief Minister Keshav Prasad Maurya)
 मंत्री संजय के लखनऊ (Lucknow) में न होने के कारण अभ्यर्थियों की उनसे मुलाकात नहीं हो सकी। इसके बाद पुलिस उन्हें बस से ईको गार्डन (Eco Garden) ले गई। अभ्यर्थियों ने इससे पहले उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya), कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल (Ashish Patel), भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी (Bhupendra Chaudhary), कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर के आवास का भी घेराव किया था।

 










संबंधित समाचार