'अन्नपूर्णा' से गरीबों को मिली राहत, मिलेगा भरपेट भोजन

डीएन संवाददाता

यूपी में अन्नापूर्णा भोजनालय की शुरूआत से अब कोई भी गरीब भूखे पेट नहीं सोएगा। योगी की इस पहल से अब गरीबों को मात्र तीन रूपए में सुबह का नाश्ता और पांच रूपए में भरपेट खाना नसीब हो पाएगा।

सीएम योगी आदित्यनाथ
सीएम योगी आदित्यनाथ


उत्तर प्रदेश: सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर बड़ा ऐलान किया है कि अब राज्य में कोई भी भूखे पेट नहीं सोएगा। इसके चलते योगी ने अन्नपूर्णा भोजनालय खोलने की पुष्टि कर दी है। गौरतलब है कि योगी ने सत्ता में आते ही कहा था कि कोई भी रात में भूखे पेट नहीं सोएगा। सबको भरपेट खाना मिलेगा।

यह भी पढ़ें | UP Politics: ओमप्रकाश राजभर ने सीएम योगी की मुलाकात, जानिये दोनों के बीच क्या हुई बात

इस योजना की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं लेकिन अभी सीएम की मुहर लगने का इंतजार है। इस भोजनालय में सुबह नाश्ता, दिन का खाना और रात का डिनर होगा। नाश्ते में दलिया,  इडली-सांभर, पोहा और चाय-पकोड़ा होगा तो वहीं खाने में रोटी,  मौसमी सब्जियां, अरहर की दाल और चावल मिलेगा। अन्नपूर्णा भोजनालय यूपी के सभी नगर निगमों में खोले जाएंगे। किसानों की कर्जमाफी के बाद गरीबों के लिए लिया गया ये दूसरा बड़ा फैसला है। भोजनालय उन जगहों पर खोलने की कोशिश की जा रही है जहां गरीबों का संख्या ज्यादा है।
 

यह भी पढ़ें | डाइनामाइट न्यूज़ का बजा डंका, योगी आदित्यनाथ ही बने सीएम, एक सप्ताह पहले ही डाइनामाइट न्यूज़ ने कर दिया था ऐलान










संबंधित समाचार