शाम 5 बजे जिलाधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग करेंगे सीएम योगी आदित्यनाथ

डीएन संवाददाता

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार शाम 5 बजे यूपी के जिलाधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग करेंगे।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ


नई दिल्ली: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ 5-7 अगस्त तक म्यांमार की यात्रा पर जा रहे हैं। सीएम के रूप में यह उनकी पहली विदेश यात्रा है। म्यांमार की यात्रा पर जाने से पहले सीएम योगी प्रदेश की कानून व्यवस्था समेत तमाम प्रशासनिक प्रक्रियाओं को सुनिश्चित करने के लिए आज शाम बजे यूपी के जिलाधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग करेंगे।

यह भी पढ़ें: सीएम योगी आदित्यनाथ का पहला विदेश दौरा 5 अगस्त से

राज्य के जिलाधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के साथ सीएम योगी कई जरूरी दिशा निदेर्श  दे सकते हैं। साथ ही वह वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये जिलाधिकारियों से उनके क्षेत्र में चल रही विकास योजनाओं  के बारे में भी जानकारी दे सकते हैं। सीएम योगी यह भी सुनिश्चित करना चाहेगे कि म्यामांर यात्रा के दौरान उनकी अनुपस्थिति में सभी जनपदों समेत राज्य की शासन व्यवस्था सुचारू रूप से चलती रहे।










संबंधित समाचार