

सूबे के मुखिया योगी आदित्यानाथ आज से लगातार 10 दिनो तक प्रदेश के तमाम जिलों का दौरा करेंगे जिसमें कई समीक्षा बैठक होगी और सरकार के कामकाज का लेखा जोखा सीएम खुद लेंगे।
लखनऊ: यूपी में बिगड़ती कानून व्यवस्था को हथियार बनाकर सत्ता में आयी बीजेपी सरकार अब खुद भी बढ़ते अपराधों को लेकर सवालों के घेरे में है। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सत्ता संभालते ही कानून व्यवस्था को ठीक करने का दावा किया था।
एक तरफ यूपी की कमान संभाले के दो महीने पूरे हो गए हैं लेकिन इस मौके पर यूपी में अपराध की घटनाएं कम होने का नाम ले रही है।
योगी आदित्यनाथ ने इस मुद्दे को लेकर शुक्रवार क विधानसभा में एक बार फिर से ये भरोसा दिलाया था कि कानून व्यवस्था को मजबूत करने के लिए उनकी सरकार कोई कसर नहीं छोड़ेगी। योगी आदित्यनाथ ने अब कमान संभालते हुए विधानसभा की बैठक खत्म होने के बाद प्रदेश के तूफानी दौरे का मन बनाया है अगले 10 दिनों में योगी 7 मंडलों का जायजा लेंगे।
योगी के दौरे का कार्यक्रम
No related posts found.