सीएम योगी ने किया 101 योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान, लखनऊ में प्राविधिक शिक्षा से जुड़ी 101 परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 8 August 2017, 2:41 PM IST
google-preferred

लखनऊ: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में प्राविधिक शिक्षा से जुड़ी 101 परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया। प्राविधिक शिक्षा के बढ़ते कदम' कार्यक्रम का दीप प्रज्जवलित कर शुभारंभ किया। इस मौके पर सीएम योगी ने प्राविधिक शिक्षा के ब्रांड एंबेसडरों श्री शशिपाल शर्मा और श्री अशोक गुप्ता को सम्मानित किया।

साथ ही सीएम योगी ने 'प्राविधिक शिक्षा के बढ़ते कदम' पुस्तक का विमोचन किया। इस दौरान सीएम योगी ने 'बेस्ट प्रैक्टिसेज पोर्टल' का भी शुभारंभ किया।

इस मौके पर सीएम योगी ने मॉडल प्रदर्शनी का उद्घाटन किया, और मॉडल प्रदर्शनी में लगाए गए मॉडल के बारे में छात्रों से बातचीत की।

इस प्रदर्शनी में बच्चों के हाथ से बनीं कलाकृतियां तथा मॉडल आकर्षण का केंद्र बने रहे।

No related posts found.