गोरखपुर पहुंचे CM योगी ने लगाया जनता दरबार, सुनी फरियाद, रेहड़ी-पटरी वालों के टीकाकरण का लिया जायजा

दो दिन के प्रवास पर अपनी कर्मभूमि गोरखपुर पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनता दरबार लगाकर लोगों की समस्या सुनी और अधिकारियों को मौके पर ही समस्याओं को निपटाने के आदेश दिये। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 17 June 2021, 1:00 PM IST
google-preferred

गोरखपुर: दो दिन के प्रवास पर अपने गृहनगर पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को गोरखनाथ मंदिर में जनता दरबार में लोगों की फरियाद सुनी। इस मौके पर लोग बड़ी संख्या में शिकायतों की सुनवाई के लिये पहुंचे। जनसमस्याओं को सुनने के बाद सीएम योगी ने मौके पर ही मौजूद संबंधित अधिकारियों को लोगों की समस्याओं का शीघ्र निस्तारण करने का आदेश दिया।

लोगों की फरियाद सुनते सीएम योगी 

सीएम योगी ने इस मौके पर बाबा राघव दास (बीआरडी) मेडिकल कॉलेज का दौरा कर वहां कि स्वास्थ्य सुविधाओं की भी जानकारी ली और अधिकारियों को कई निर्देश दिये। इसके साथ ही सीएम योगी ने बीआरडी मेडिकल कालेज में कोविड, पोस्ट कोविड एवं कोरोना की तीसरी लहर से निपटने की तैयारियों का भी जायजा लिया। 

रेहड़ी-पटरी वालों के वैक्सीनेशन कार्यक्रम का जायजा लेते सीएम योगी

बीआरडी मेडिकल कॉलेज के दौरे के उपरांत सीएम योगी ने नगर निगम कार्यालय का निरीक्षण किया। उन्होंने रेहड़ी, पटरी व्यवसायियों के टीकाकरण का हाल भी जाना और कूड़ा उठाने वाली नई गाडिय़ों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इसके बाद मुख्यमंत्री सर्किट हाउस में भाजपा के पदाधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक करेंगे।

गाडियों को हरी झंडी दिखाते सीएम योगी

सीएम योगी ने गोरखपुर के दो दिनी प्रवास में गुरुवार की शुरूआत प्रात: पूजा-पाठ तथा गौ-सेवा के साथ की। इसके बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने गोरखनाथ मंदिर में जनता दरबार जनता दरबार में काफी लोग उमड़े। इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने उनकी समस्या सुनने के साथ प्रार्थना पत्र लेकर अधिकारियों को उचित और तत्काल कार्रवाई के निर्देश भी दिये।

सीएम योगी आज शाम यहां से वाराणसी के लिये रवाना होंगे।

Published : 

No related posts found.