उत्तराखंड: चमोली में फटा बादल, 5 लोग मलबे में दबे, 2 का शव बरामद

उत्तराखंड में बारिश कहर बरपा रही है। चमोली जिले के मलारी क्षेत्र में देर रात भारी बारिश के दौरान बादल फटने से 5 लोग मलबे में दब गये जिसमें से दो लोगों के शव को बरामद किया गया है। पूरी खबर..

Updated : 20 July 2018, 12:00 PM IST
google-preferred

देहरादून: उत्तराखंड में बारिश कहर बरपा रही है। चमोली जिले के मलारी क्षेत्र में देर रात भारी बारिश के दौरान बादल फटने से 5 लोग मलबे में दब गये जिसमें से दो लोगों के शव को बरामद किया गया है।

बताया जा रहा है कि बादल फटने से जो लोग बह गये हैं वे 5 लोग मजदूर थे। सभी मजबूर सीमा सड़क संगठन में कार्य करते थे। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने बादल फटने के बाद बीआरओ के मजदूरों की मृत्यु पर दुख व्यक्त किया है।  

बता दें कि भाप कुंड जोशीमठ से 50 किलोमीटर दूर नीति घाटी में स्थित है। घटना के बाद राहत एवं बचाव की टीम घटनास्थल पर पहुंच कर बाकि बचे शव की तलाश कर रही है। बादल फटने के कारण बीआरओ के मजदूरों के कैंप को काफी नुकसान हुआ है वहीं  इस दौरान कई मजदूरों के लापता होने की खबर है। 

Published : 
  • 20 July 2018, 12:00 PM IST

Related News

No related posts found.