Galwan Valley: भारतीय जाबांजों ने ड्रैगन के धोखे का ऐसे दिया मुंहतोड़ जवाब, 5 चीनी सैनिक मरे, पढें..पूरी कहानी
पूर्वी लद्दाख क्षेत्र में भारत और चीन सीमा पर दोनों सेनाओं के जवानों के बीच हिंसक झड़प होने की खबरों ने तनाव को बढा दिया है। भारतीय सेना ने ड्रैगन के धोखे का मुंहतोड़ जवाब दिया है। पढिये, इस हिंसक झड़प की पूरी कहानी..
नयी दिल्ली: पूर्वी लद्दाख क्षेत्र में मंगलवार की सुबह भारत और चीन सीमा पर दोनों सेनाओं के जवानों के बीच हिंसक झड़प होने का मामला धीरे-धीरे गरमाता जा रहा है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इस मामले को लेकर मंगलवार को दो बार बैठकें की। पहली बैठक दोपहर में चीफ आफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत और सेना प्रमुख मनोज मुकुंद नरवणे के साथ बैठक कर स्थिति की समीक्षा की है। शाम को भी दूसरी और अहम बैठक की गयी।
Delhi: External Affairs Minister S Jaishankar, Chief of Defence Staff (CDS) General Bipin Rawat and Army Chief General MM Naravane leave from the residence of Defence Minister Rajnath Singh. This is the second successive review meeting in a day. pic.twitter.com/SwO8QLTy0H
— ANI (@ANI) June 16, 2020
भारत सरकार द्वारा इस मामले में आगे की रणनीति तय की जा रही है। चीन ने भी इस मामले को लेकर अपना पक्ष रखा है और तैवरों में नरमी लाते हुए बातचीत के जरिये मामले को हल करने को प्राथमिकता देने की बात कही है।
China has lodged solemn representations & protests to India. Here, we are sternly demanding India to earnestly abide by the relevant agreement and strictly restrain their frontline troops. They should not cross the borderlines: Zhao Lijian, Chinese Foreign Ministry Spokesperson pic.twitter.com/EFYs5E3rmU
— ANI (@ANI) June 16, 2020
भारत चीन सीमा पर मंगलवार सुबह हुए हिसंक झड़प में भारत का एक सैन्य अफसरऔर दो जवान शहीद हो गये। अभी तक प्राप्त रिपोर्टों के मुताबिक भारतीय सेना ने भी धोखेबाज चीन को मुंहतोड़ जवाब दिया। बताया जाता है कि इस झड़प में चीन के भी कम से तीन से पांच सैनिक मारे गये हैं। हालांकि इसकी अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
यह भी पढ़ें |
राजनाथ सिंह सोमवार को श्रीनगर, सियाचिन दौरे पर आयेंगे
"Chinese side also suffered casualties in the Galwan Valley physical clash", tweets Editor In Chief of Chinese Newspaper Global Times pic.twitter.com/i5NknsF5lx
— ANI (@ANI) June 16, 2020
हालांकि चीन के प्रमुख अखबार ग्लोबल टाइम्स के एडिटर इन चीफ ने इस घटना से जुड़ा एक ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने इस हिंसक झड़प में चीन को भी क्षति होने की बात स्वीकार की है।
Army Chief Gen MM Naravane’s planned visit to Pathankot military station has been cancelled: Army Sources pic.twitter.com/EIQS2OT8Gl
— ANI (@ANI) June 16, 2020
इस घटने के सामने आने के बाद भारतीय आर्मी के चीफ जनरल एमएम नारावणे ने अपनी पठानकोट विजिट को टाल दिया है।
अधिकतर खबरों में यह कहा जा रहा है कि चीन के जवान भी मारे गए हैं। इस झड़प में चीन ने अपने चार-पांच सैनिक खोए हैं। जिन्हें स्ट्रेचर पर लेकर जाते देखा गया। हालांकि चीनी सैनिकों के मारे जाने की संख्या अभी तक अलग-अलग बतायी जा रही है लेकिन इतना साफ है कि चीन को इस हिंसक झड़प से काफी नुकसान पहुंचा है।
यह भी पढ़ें |
Chennai: राजनाथ सिंह ने किया आईसीजीएस ‘वराह’ का जलावतरण
सेना ने आज एक वक्तव्य जारी कर कहा था कि गलवान घाटी में दोनों सेनाओं के जवानों के पीछे हटने की प्रक्रिया के दौरान सोमवार रात को हिंसक झड़प हुई जिसमें एक अधिकारी और दो जवान शहीद हो गये।
जानकारी के मुताबिक इस घटना के बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दिल्ली में सेना के वरिष्ठ नेतृत्व से झड़प के बारे में विस्तार से जानकारी ली और आगे की योजना पर चर्चा की। बैठक में इस घटना के बाद उत्पन्न स्थिति से संबंधित तमाम पहलुओं पर बातचीत की गयी।
सेना ने स्पष्ट किया है कि झडप में दोनों ओर के सैनिक हताहत हुए हैं। हालाकि सेना ने चीन के सैनिकों के हताहत होने की संख्या के बारे में कुछ नहीं कहा है। सेना ने यह भी स्पष्ट किया है कि झडप के दौरान फायरिंग नहीं हुई है।
भारतीय सेना की ओर से जारी किए गए आधिकारिक बयान में कहा गया है कि गलवान घाटी में सोमवार की रात को डि-एस्केलेशन की प्रक्रिया के दौरान भारत और चीन के सैनिकों के बीच हिंसक झड़प हुई। इस दौरान भारतीय सेना के एक अफसर और दो जवान शहीद हो गए हैं। दोनों देशों के वरिष्ठ सैन्य अधिकारी इस वक्त इस मामले को शांत करने के लिए बड़ी बैठक कर रहे हैं।