बकरीद पर भारी बवाल, कश्मीर में पाकिस्तानी झंडों के साथ हिंसक प्रदर्शन, पुलिस कर्मी की हत्या

कश्मीर घाटी में बकरीद के पवित्र मौके पर जबरदस्त बवाल मचा हुआ है। सड़कों पर पत्थरबाजी के साथ पाकिस्तान और आईएसआईएस के झंडे लहराए जा रहे है। जगह-जगह प्रदर्शन हो रहा है। एक पुलिसकर्मी और एक आतंकी के मारे जाने की खबरें है। डाइनामाइट न्यूज़ की खास रिपोर्ट..

Updated : 22 August 2018, 11:41 AM IST
google-preferred

जम्मू-कश्मीर: बकरीद के मौके पर कश्मीर घाटी में भारी बवाल मचा हुआ है। श्रीनगर में सड़कों पर पत्थरबाजी के साथ पाकिस्तान और आईएसआईएस के झंडे लहराए गए। अनंतनाग में भी पत्थरबाजी की जा रही है। प्रदर्शनकारी अपने हाथों में आईएसआईएस के झंडों के साथ 'पाकिस्तान जिंदाबाद' के नारे लगा रहे है। कुलगाम में ईदगाह के बाहर पुलिस द्वारा एक आतंकी को मार गिराया गया। वहीं दूसरी तरफ एक पुलिसकर्मी के मारे जाने की भी खबर है। 

 

कश्मीर के कई हिस्सों में सड़कों पर हिंसक विरोध-प्रदर्शन किया जा रहा है। पुलवामा में देर रात 2 बजे आतंकियों ने बीजेपी कार्यकर्ताओं की घर में घुसकर गोली मारकर हत्या कर दी गयी।

 

पुलिस पत्थरबाजों को नियंत्रित करने में लगी हुई है। पुलिस द्वारा इसके लिये आंसू गैसे के गोले भी छोड़े गये। हिंसक प्रदर्शन के कारण यहां काफी तनाव पसरा हुआ है। सुरक्षा बलों की व्यापक तैनाती की जा रही है। 
 

Published : 
  • 22 August 2018, 11:41 AM IST

Related News

No related posts found.