गोरखपुर विश्वविद्यालय में भारी बवाल, लाठीचार्ज, छात्रों को पुलिस ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा

डीएन ब्यूरो

सीएम योगी का शहर मंगलवार को बवाल के नाम रहा। गोरखपुर विश्वविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव प्रचार को लेकर जमकर हंगामा हुआ। पुलिस ने छात्रों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। डाइनामाइट न्यूज़ की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट..



गोरखपुर: सीएम योगी आदित्यनाथ के शहर गोरखपुर के पंडित दीनदयाल उपाध्याय विश्वविद्यालय में दो घटनाएं हुए जिसके बाद जमकर लाठियां पुलिस ने चटकायी। 13 सितंबर को छात्रसंघ का चुनाव होना है। एक गुट को स्टीकर लगाने से विधि विभाग के एक शिक्षक ने मना किया तो हंगामा खड़ा हो गया। आरोप है कि अध्यक्ष पद के प्रत्याशी के समर्थकों ने शिक्षक को धुन दिया।

इसके अलावा अध्यक्ष पद के एक अन्य प्रत्याशी अनिल दुबे का लॉ के छात्रों के विवाद हो गया। दोनों पक्षों में विवाद गहराता देख पुलिस ने लाठियां भांज दी। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक लाठीचार्ज से गुस्साये गुटों ने जमकर उपद्रव मचाया और एक कार को भी बुरी तरह तोड़ फोड़ दिया। एबीवीपी प्रत्याशी रंजीत सिंह श्रीनेत और निर्दल प्रत्याशी अनिल दुबे के समर्थकों ने मारपीट हुई। अध्यक्ष पद के प्रत्याशी अनिल दुबे और आलोक सिंह को पुलिस ने हिरासत में लिया है। कई छात्रों को चोटें आयी हैं।

 

 

घटना के बाद विश्वविद्यालय इलाके में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

 

 

मौके पर कई थानों की पुलिस फोर्स के साथ एसपी सिटी विनय कुमार सिंह ने पहुंच कर उपद्रवी छात्रों को काबू में किया। फिलहाल तनावपूर्ण शांति है।

 

 

13 सितंबर को यूनिवर्सिटी में छात्रसंघ चुनाव के लिए वोटिंग होनी है। पुलिस के मुताबिक प्रचार के लिए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता दीवार पर पोस्टर लगा रहे थे, तभी लॉ विभाग के एक असिस्टेंट प्रोफेसर ने दीवार पर स्टीकर लगाने से मना कर दिया।

 

इस बात से नाराज छात्रों ने शिक्षक से हाथापाई शुरू कर दी। शिक्षक के साथ हाथापाई और विवाद को बढ़ता देख इसके विरोध में लॉ के छात्र सड़क पर आ गए और उन्होंने एबीवीपी के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी।

 

इसके बाद दोनों गुटो में विवाद बढ़ गया। 










संबंधित समाचार