औरंगाबाद में दो गुटों में हिंसक झड़प, इलाके में धारा 144 लागू

डीएन ब्यूरो

महाराष्ट्र के औरंगाबाद जिले में दो गुटों के बीच जमकर बवाल हुआ जिसमें 1 व्यक्ति की मौत हो गई जबकि 25 लोग जख्मी हो गये हैं।

घटनास्थल की तस्वीर
घटनास्थल की तस्वीर


औरंगाबाद: महाराष्ट्र के औरंगाबाद जिले में शुक्रवार की रात दो गुटों के बीच जमकर झड़प हुई। दो समुदायों के बीच नल का कनेक्शन तोड़ने को लेकर शुरू हुए विवाद इतना हिंसक हो गया कि 25 से ज्यादा लोग बुरी तरह से घायल हो गये जबकि 1 की मौत हो गई। 

इस झड़प मे पुलिसवाले के भी घायल होने की खबर है। इस विवाद के कुछ देर बाद ही जिले में तनावपूर्ण हो गया, जिसके बाद तनाव के मद्देनजर कई इलाके में धारा 144 लागू कर दी गई है। तनाव को देखते हुए मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है।

इस घटना के बाद दोनों समुदाय के लोग सड़कों पर उतर आए और एक दूसरे पर पथराव शुरू कर दिया। इस दौरान भीड़ में शामिल कुछ उपद्रवियों ने सड़क पर मौजूद वाहनों में तोड़फोड़ और आगजनी की। भीड़ को काबू में करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े। 










संबंधित समाचार