उत्तर प्रदेश में ‘जल जीवन मिशन’ के तहत 81 लाख परिवारों को ‘नलजल कनेक्शन’ देने का दावा

उत्तर प्रदेश सरकार ने ‘जल जीवन मिशन’ अभियान के तहत राज्य में 81 लाख से अधिक परिवारों को ‘नलजल कनेक्शन’ दिया है।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 23 February 2023, 7:24 PM IST
google-preferred

नोएडा/लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार ने 'जल जीवन मिशन' अभियान के तहत राज्य में 81 लाख से अधिक परिवारों को 'नलजल कनेक्शन' दिया है।

आंकड़ों के अनुसार, उत्तर प्रदेश में अब तक कुल 81,87,394 ग्रामीण परिवारों को पानी का कनेक्शन दिया जा चुका है। राज्य के बुंदेलखंड क्षेत्र में 8.30 लाख से अधिक क्रियाशील घरेलू नलजल कनेक्शन (एफएचटीसी) प्रदान किए गए हैं। विंध्य क्षेत्रों में लगभग 3.50 लाख कनेक्शन प्रदान किए गए हैं।

उत्तर प्रदेश के जल शक्ति मंत्रालय के नवीनतम आंकड़ों के अनुसार, केंद्र सरकार के 'जल जीवन मिशन-हर घर जल' पहल के तहत क्रियाशील घरेलू नल कनेक्शन (एफएचटीसी) प्रदान करने के मामले में राज्य देश में चौथे स्थान पर है।

इस आंकड़े के अनुसार 21 फरवरी तक बिहार देश में 1.59 करोड़ 'नल जल कनेक्शन' के साथ शीर्ष पर है जबकि महाराष्ट्र 1.07 करोड़ कनेक्शन के साथ दूसरे और गुजरात 91 लाख कनेक्शन के साथ तीसरे स्थान पर है।

जल शक्ति मंत्रालय के अधिकारी ने कहा, 'राज्य सरकार के प्रयासों से उत्तर प्रदेश में पांच करोड़ से अधिक लोगों को घरेलू नल के माध्यम से शुद्ध पेयजल मिलना शुरू हो गया है। उत्तर प्रदेश ने 81 लाख से अधिक ग्रामीण परिवारों को 'नल का जल कनेक्शन' प्रदान करके राज्यों के बीच अपनी स्थिति मजबूत भी की है।'

 

No related posts found.