सिसवा कस्बे में आवारा पशुओं के आतंक से नागरिक भयभीत, 8 लोगों को किया घायल, जिम्मेदारों ने साधी चुप्पी

महराजगंज जनपद के सिसवा बाजार कस्बे में आवारा पशुओं का आतंक है। अब तक आठ लोगों को खच्चर ने काटकर बुरी तरह जख्मी भी कर दिया है। पढें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Updated : 3 June 2024, 12:05 PM IST
google-preferred

सिसवा बाजार (महराजगंज): नगर पालिका सिसवा बाजार के कस्बे में इन दिनों आवारा पशुओं का आतंक बना हुआ है।

अचानक इन हिंसक पशुओं के हमले में अब तक आठ लोग बुरी तरह जख्मी भी हो चुके हैं बावजूद इसके जिम्मेदारों के कानों पर जूं तक रेंग रही है। बच्चों से लेकर बुर्जुग व महिलाओं का अब हिंसक पशुओं के कारण घरों से निकलना दूभर हो गया है।

पिछले एक सप्ताह में आठ लोगों को घायल करने की सूचना है। 
यह हुए जख्मी
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार सिसवा कस्बे में स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात फार्मासिस्ट बैजनाथ गुप्ता रविवार की दोपहर अपने घर जा रहे थे। इसी बीच अस्पताल परिसर में घूम रहे एक खच्चर ने इन पर हमला कर दिया।

अभी बैजनाथ कुछ समझ पाते कि वह घायल होकर गिर गए। आसपास मौजूद लोगों ने उन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए जहां इलाज के बाद उन्हें घर भेजा गया। इसके पूर्व में खच्चर महेंद्र यादव, अकलू, मोहित, ठगई गुप्ता, अमरजीत को घायल कर चुका है।

लोगों ने बताया कि ईंट भट्ठों पर खच्चर काफी मात्रा में हैं। यह नगर में खुलेआम घूम रहे हैं। कुछ लोगों ने तो यहां तक बताया कि खच्चरों पर भी बढ़ती गर्मी के असर के कारण हिंसक हो जा रहे हैं।

इस संबंध में नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी शैलेंद्र गुप्ता ने बताया कि नगर में घूम रहे खच्चरों को पकड़ने के लिए टीम लगाई गई है। जल्द ही नागरिकों को समस्या से निजात दिलाई जाएगी। 

Published : 
  • 3 June 2024, 12:05 PM IST

Advertisement
Advertisement