मानक के विपरीत कार्य देख भड़के नागरिक, ग्रामीणों ने जमकर किया विरोध, जानें क्या रहा गंभीर मामला

महराजगंज जनपद के ठूठीबारी थाना क्षेत्र के शांतिनगर में रैन बसेरा व मीटिंग हाल, पार्किंग स्थल है। ग्राम प्रधान पार्किंग स्थान पर एक हाल का निर्माण कार्य के लिए खुदाई करा रहे थे। इसको लेकर ग्रामीण आक्रोशित हो गए। पढें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 17 May 2024, 6:32 PM IST
google-preferred

ठूठीबारी (महराजगंज): ग्रामसभा ठूठीबारी स्थित शांतिनगर में विगत वर्षों में जनहित हेतु रैन बसेरा/मीटिंग हाल व पार्किंग स्थल सहित मानक के अनुसार निर्माण कराया गया था।

14 मई 2024 से ग्रामप्रधान अजीत कुमार द्वारा उपरोक्त रैन बसेरा/मीटिंग हाल के सामने पार्किंग स्थान पर एक हाल का निर्माण कार्य हेतु नीव खुदाई करवाया जा रहा है। जब ग्रामीणों को जानकारी हुई तो समस्त ग्रामवासी इसका विरोध करने लगे।  

उनका आरोप था कि इसी स्थान पर ग्राम वासियों द्वारा सामाजिक कार्य किए जाते हैं। जैसे सरकारी मीटिंग, बाढ़ आपदा प्रबंधन का ठहराव, बारात की ठहराव, जलपान की व्यवस्था व अन्य प्रायोजन किए जाते हैं।

उक्त भूमि पर किसी प्रकार का अन्य निर्माण कार्य कराया जा रहा है तो यह समाजहित के विपरीत होगा। समस्त ग्रामवासियों  को ऐसी आशंका है कि उक्त स्थान पर निर्माण होने से भविष्य में कामर्शियल हेतु उपयोग किया जा सकता है।

जबकि उक्त स्थान पर किसी भी प्रकार की निर्माण कार्य की आवश्यकता नहीं है।

इस संबंध में एडीओ पंचायत निचलौल विनय कुमार पाण्डेय ने बताया की रैन बसेरा परिसर में हो रहे निर्माण कार्य को बंद करा दिया गया है।

ग्रामीणो संग खुली बैठक कर जनहित में होने वाले काम किये जायेंगे।

Published :