बोतल का पानी खरीदकर पी रहे नागरिक, सफाई व्यवस्था भी फेल, लोगों में भारी रोष

डीएन संवाददाता

महराजगंज जनपद के घुघली विकास खंड की पुरैना खंडी ग्रामसभा में नागरिकों को मूलभूत सुविधाएं भी उपलब्ध नहीं हो पा रही हैं। पढें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

इंडिया मार्का हैंडपंप  ख़राब
इंडिया मार्का हैंडपंप ख़राब


पुरैना (महराजगंज):  घुघली विकास खंड की ग्राम सभा पुरैना खंडी ग्रामसभा में जिम्मेदारों की लापरवाही का खामियाजा अब नागरिकों को भुगतना पड़ रहा है।

स्थिति यह है कि पेयजल से लेकर साफ सफाई जैसी मूलभूत सुविधाएं यहां दम तोड़ती नजर आ रही हैं।

इसको लेकर नागरिकों में भारी आक्रोश है। डाइनामाइट न्यूज की टीम ने स्थानीय लोगों से बात की। 

शिकायत पर गंभीर नहीं अधिकारी 
पुरैना खंडी के स्थानीय नागरिक विनय कुमार पांडेय का कहना है कि मुख्य चौराहे पर एक इंडिया मार्का करीब एक वर्ष से खराब पड़ा हुआ है।

वर्ष 1982 से यहां बाजार लगता है। लेकिन सफाई व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है।

इसकी शिकायत सेक्रेटरी से लेकर बीडीओ व अन्य उच्चाधिकारियों से की जा चुकी है किंतु कोई सुनवाई नहीं हुई।

आज तक न ही सफाईकर्मी दिखाई दिए और न ही इंडिया मार्का हैंडपंप को ठीक कराया गया है।










संबंधित समाचार