12वीं पास के लिए CISF में निकली बंपर भर्तियां, ऐसे करें आवेदन..

केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) ने कई पदों पर भर्ती के लिए बंपर वैकेंसी निकाली है। इस पोस्ट के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का 12वीं पास होना अनिवार्य है। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में पढ़ें कब है आवेदन की आखिरी तारीख और कैसे करें अप्लाई..

Updated : 17 January 2019, 3:04 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) ने कई पदों पर भर्ती के लिए बंपर वैकेंसी निकाली है। इस पोस्ट के लिए  आवेदन करने  वाले उम्मीदवारों का 12वीं पास होना अनिवार्य है।  कुल 429 हेंड कॉन्सटेबल के पदों पर ये भर्तियां हो रही हैं।

आवेदन करने की आखिरी तारीख 20 फरवरी 2019 निर्धारित की गई है। इस पद के लिए आवेदन करने वालों की न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु से 25 साल निर्धारित की गई है।

 

उम्मीदवार 21 जनवरी से आवेदन कर सकते हैं जो 20 फरवरी 2019 तक चलेगा। इच्छुक उम्मीदावर https://www.cisf.gov.in/ वेबसाइट पर पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर  सकते हैं।

उम्मीदवारों का चयन फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (PST), हाइट बार टेस्ट (HBT), डॉक्यूमेंटेशन, रिटन टेस्ट, स्किल टेस्ट (टाइपराइटिंग) के आधार पर की जाएगी। 

To approve a single suggestion, mouse over it and click "✔"
Click the bubble to approve all of its suggestions.
To approve a single suggestion, mouse over it and click "✔"
Click the bubble to approve all of its suggestions.
To approve a single suggestion, mouse over it and click "✔"
Click the bubble to approve all of its suggestions.
To approve a single suggestion, mouse over it and click "✔"
Click the bubble to approve all of its suggestions.
To approve a single suggestion, mouse over it and click "✔"
Click the bubble to approve all of its suggestions.

Published : 
  • 17 January 2019, 3:04 PM IST

Related News

No related posts found.