Crime: बंधक बनाकर युवती से किया रेप, बाद में शादी का झांसा देकर 2 साल तक किया दुष्कर्म

आरोपी ने एक युवती को पहले बंधक बनाकर उसके साथ रेप किया और बाद में शादी का झांसा देकर युवती के संग 2 साल तक दुष्कर्म करता रहा। पुलिस ने अब आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पढ़िये पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 4 January 2022, 4:57 PM IST
google-preferred

जयपुर: शादी का झांसा देकर एक युवती के साथ आरोपी दो साल तक रेप करता रहा। इससे पहले आरोपी ने युवती को बंधक बनाया और उसके साथ 9 दिनों तक रेप की वारदात को अंजाम दिया। पीड़िता ने पुलिस को अब मामले की शिकायत दी है। पुलिस ने भी आरोपी के खिलाफ आईपीसी की संगीन धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।

रेप की यह वारदात राजस्थान के चूरू जिले की है। यहां रहने वाले आरोपी बलबीर पर महाराष्ट्र की युवती के साथ दुष्कर्म करने का आरोप है। आरोपी ने चुरु जिले के राजगढ़ में युवती को बंधक बनाकर दो साल तक उसके साथ दुष्कर्म किया। पीड़िता ने राजगढ़ थाने में शिकायत दर्ज करायी है।

पीड़िता की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ आईपीसी की संगीन धाराओं में मामला दर्ज हुआ है। पीड़िता ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि आरोपी बलबीर राजगढ़ के ढढाल गांव का रहने वाला है, जो पांच साल पहले मुंबई में कपड़े का काम करता था। युवती की आरोपी से मुंबई में जान पहचान हुई जो दोस्ती में बदल गयी।

युवती ने कहा कि साल 2019 में आरोपी जब अपने गांव आया हुआ था तो उसने युवती को राजस्थान घुमाने का बहाना बनाकर अपने गांव बुला लिया। युवती जब उसके गांव आ गयी तो आरोपी बलबीर ने रात को उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया। 9 दिनों तक आरोपी ने उसे बंधक बनाकर रखा और मारपीट कर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। उसके बाद आरोपी ने उसे शादी का झांसा दिया और दो साल तक रेप करता रहा। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

No related posts found.