क्राइस्टचर्च भूकंप में मारे गए लोगों के स्मारक का अनावरण

भूकंप की की छठीं बरसी पर एक दीवार का अनावरण किया गया जिस पर भूकंप में मरने वालों के नाम उकेरे गए हैं।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 22 February 2017, 6:16 PM IST
google-preferred

वेलिंगटन: न्यूजीलैंड के क्राइस्टचर्च में आए भूकंप में मरने वाले 185 लोगों की याद में एक स्मारक का अनावरण वेलिंगटन में किया गया। भूकंप की की छठीं बरसी पर एक दीवार का अनावरण किया गया जिस पर भूकंप में मरने वालों के नाम उकेरे गए हैं। इन नामों को स्थानीय समयानुसार अपराह्न 12.51 बजे पढ़ा गया। ठीक इसी समय छह साल पहले रिक्टर पैमाने पर 6.3 तीव्रता का भूकंप आया था।
 

रेडियो न्यूजीलैंड के अनुसार, प्रधानमंत्री बिल इंग्लिश, गर्वनर जनरल पेस्टी रेड्डी, क्राइस्टचर्च के मेयर लियाने डेलजिएल सहित 700 से अधिक लोग इस कार्यक्रम में शामिल हुए। बाहर से 3,000 से अधिक लोग इस कार्यक्रम को देख रहे थे।

यह भी पढ़े: सीरिया में हवाई हमले में 11 की मौत, 35 घायल

भूकंप में मारे गए 185 लोगों में से अधिकांश क्राइस्टचर्च में सीटीवी (कैंटरबरी टेलीविजन) की इमारत ढहने और आग लगने से मारे गए थे। (आईएएनएस)

यह भी पढ़े: पाक-अफगानिस्तान बॉर्डर इलाके में बर्फीले तूफान से 100 लोगों की मौत

No related posts found.