सीरिया में हवाई हमले में 11 की मौत, 35 घायल

सीरिया में किये गये हवाई हमले में 11 से अधिक लोगों की मौत हो गई।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 22 February 2017, 11:47 AM IST
google-preferred

बेरूत: सीरिया के उत्तरी दीर अल-जोर प्रांत पर किये गये हवाई हमले में 11 से अधिक लोगों की मौत हो गई और 35 अन्य घायल हो गए हैं।

यह भी पढ़ें: मैकमास्टर बने डोनाल्ड ट्रंप के शीर्ष सुरक्षा सलाहकार

ब्रिटेन आधारित निगरानी संस्था द सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स ने यह जानकारी दी। उसने बताया कि इसमें मृतकों की संख्या बढ़ सकती है क्योंकि इस हमले में गंभीर रूप से घायलों की संख्या अधिक है।

 

उन्होंने कहा कि अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि यह हवाई हमला किसने किया लेकिन यह उस स्थान पर हुआ जहां पर अमेरिकी नीत गठबंधन सेना आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट के ठिकानों पर हमले किया करती थी।

यह भी पढ़ें: पाक-अफगानिस्तान बॉर्डर इलाके में बर्फीले तूफान से 100 लोगों की मौत

उल्लेखनीय है कि दीर अल-जोर प्रांत पर पूर्णत: इस्लामिक स्टेट का नियंत्रण है।

No related posts found.