चिरंजीवी ने अपने स्वास्थ्य के बारे में सोशल मीडिया पर प्रसारित खबरों को लेकर कही ये बात

अभिनेता चिरंजीवी ने एक सामान्य सर्जरी से जुड़ी उनकी हालिया टिप्पणी को तोड़ मरोड़ कर पेश कर उनके स्वास्थ्य के बारे में सोशल मीडिया पर प्रसारित ‘‘भ्रम’’ पैदा करने वाली खबरों की आलोचना की है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 4 June 2023, 5:34 PM IST
google-preferred

हैदराबाद: अभिनेता चिरंजीवी ने एक सामान्य सर्जरी से जुड़ी उनकी हालिया टिप्पणी को तोड़ मरोड़ कर पेश कर उनके स्वास्थ्य के बारे में सोशल मीडिया पर प्रसारित ‘‘भ्रम’’ पैदा करने वाली खबरों की आलोचना की है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार तेलुगू सिनेमा के दिग्गज अभिनेता चिरंजीवी ने हाल में एक कैंसर केयर सेंटर के उद्घाटन के अवसर पर कहा था कि नियमित रूप से स्वास्थ्य जांच कराने की वजह से वह कैंसर से ग्रसित होने से बच सके हैं।

चिरंजीवी (67) ने शनिवार रात एक ट्वीट में कहा कि कुछ सोशल मीडिया मंच उनकी बात को सही तरह से नहीं समझ पाए और खबरें प्रकाशित कर दीं, खबरों में कहा गया है कि “मुझे कैंसर हुआ था और इलाज की वजह से मेरी जान बच गई।”

उन्होंने लिखा, “मैंने कहा था कि नॉन-कैंसर पॉलीप्स (गांठ) का पता चला और उन्हें हटा दिया गया। मैंने सिर्फ इतना कहा कि अगर मैंने पहले जांच न कराई होती तो कैंसर होने का खतरा बढ़ जाता। इसलिए सभी को सावधानी बरतनी चाहिए और स्वास्थ्य जांच करानी चाहिए।”

उन्होंने कहा, “कई शुभचिंतक मेरे स्वास्थ्य के बारे में संदेश भेज रहे हैं। यह उन सभी के लिए स्पष्टीकरण है। यह पत्रकारों से अपील भी है। विषय को जाने बगैर आधारहीन बातें न लिखें। इसकी वजह से, कई लोग डर जाते हैं और आहत होते हैं।”

Published : 

No related posts found.