Bihar Election Results: बिहार विधानसभा चुनाव में मिली हार के बाद चिराग पासवान ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस, जानिए खास बातें

बिहार विधानसभा चुनाव के रिजल्ट आ चुके हैं, इस चुनाव में लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) को करारी हार मिली है। हार के बाद लोजपा प्रमुख चिराग पासवान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की है। डाइनामाइट न्यूज़ पर प्रेस कॉन्फ्रेंस की जानिए खास बातें

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 11 November 2020, 12:06 PM IST
google-preferred

पटनाः बिहार विधानसभा चुनाव के रिजल्ट आ चुके हैं। जिसमें एक बार फिर से नीतीश कुमार को जीत हासिल हुई है। वहीं लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) को करारी हार का सामना करना पड़ा है। आज  हार के बाद लोजपा प्रमुख चिराग पासवान ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की है।

25 लाख लोगों का वोट

चिराग पासवान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा- हमें 25 लाख लोगों का वोट मिला है, इस तरह बिहार के लोगों ने हमें अपना प्यार दिया है। कल जो परिणाम आए हैं उससे जनता ने ये स्पष्ट कर दिया है कि बिहार में अगर विकास संभव है तो उसके लिए पीएम मोदी का सोच का होना जरूरी है। मैं खुश हूं मैं पीएम मोदी और बीजेपी के तमाम नेताओं को बधाई देता हूं।

'बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट' पर भरोसा

चिराग पासवान ने कहा, बिहार की जनता द्वारा दिए गए प्यार से खुश हूं। करीब 25 लाख मतदाताओं ने 'बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट' पर भरोसा किया और अकेले चुनाव लड़ते हुए हमने 6 फीसदी वोट हासिल किए। हमें पिछलग्गू पार्टी कहा जाता था जो केवल दूसरे के समर्थन से कुछ कर सकती है। लेकिन हमने साहस दिखाया है। 

JDU को 'डेंट' करना लक्ष्य था

चिराग पासवान ने कहा- NDA को तो नहीं पर JDU को 'डेंट' करना जरूर हमारा लक्ष्य था और उस लक्ष्य पर मैंने मज़बूती से काम किया है। इसका नुकसान भाजपा को नहीं हो इस पर भी मैंने निरंतर काम किया। जो हमारा लक्ष्य था कि भाजपा को ज्यादा सीटों पर जीत मिले और JDU को नुकसान हो वो हमने हासिल किया है।