कानपुर: व्यापारियों ने चीन के राष्ट्रपति के पोस्टर को दी मुखाग्नि, उत्पादों का किया बहिष्कार

पीएम के इजराइल दौरे के दौरान चीन के बेतुके बयान को लेकर भारतवासियों में चीन के प्रति भारी रोष व्याप्त है , जिसको लेकर कानपुर में व्यापारियों ने चीन के राष्ट्रपति के पोस्टर को मुखाग्नि दी।

Updated : 8 July 2017, 6:57 PM IST
google-preferred

कानपुर: भारतीय सीमा की सुरक्षा पर बीते काफी समय से चीन के इरादे ठीक नही दिख रहे हैं। आये दिन सीमा पर वे अपनी नाकाम हरकतों पर मुह की खा रहा है जिसकी झल्लाहट भारतीय प्रधानमंत्री के इजराइल दौरे के दौरान चीन के बेतुके बयान में दिखाई दी, जिस बात को लेकर गुस्साए भारतवासियों में चीन के प्रति भारी रोष व्याप्त है। जिसका गुस्सा शनिवार को कानपुर के व्यापरियों में साफ दिखाई पड़ा। उन्होंने न ही सिर्फ चीन के राष्ट्रपति के प्रति अपना विरोध जताते हुए उनके पोस्टर को मुखाग्नि दी बल्कि सामूहिक रूप से देशवासियों से चीन के सम्पूर्ण उत्पाद का बहिष्कार करने की अपील भी की जिसे लेकर कानपुर उद्योग व्यापार मंडल के व्यापारियों ने घण्टाघर चौराहे पर भारत माता की मूर्ति के पास चाइना के उत्पादों को जलाकर जबरदस्त विरोध किया। वहीं इस दौरान चीन के राष्ट्रपति शी-जिनपिंग का पोस्टर लेकर मुर्दाबाद के नारे भी  लगाए।

यह भी पढ़ं: कानपुर में श्रमिक कालोनी वासियों ने किया धरना प्रदर्शन

यह भी पढ़ें: कानपुर: GST के विरोध में बाजार बंद, ट्रेन रोककर व्यापारियों ने की जमकर नारेबाजी

कुछ इस तरह किया व्यापरियो ने प्रदर्शन

व्यापारियों का कहना है कि चाइना के लोग हमारे देश मे अपना सामान बेचकर खा रहे हैं। उसके बाद हमारे ही विरोध में खड़े है। उन्होंने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री ने चीनी राष्ट्रपति से मिलने को कहा भी नहीं था फिर भी उन्होंने अपनी तरफ से यह खबर फैला दी कि हम इंडिया के प्रधानमंत्री से नहीं मिलेंगे इससे चीन की नीयत धोखेबाज लगती है। जिस तरह चीन की सेना हमारी सीमा पर कब्जा करने पहुंच रही है जिसके बाद हम सभी लोगो ने चीन के राष्ट्रपति का पोस्टर और चीन के सामान को  जलाकर पूरी तरह से बहिष्कार किया है। हमारी भारत सरकार से मांग है कि चाइना उत्पाद के आयात पर रोक लगाई जाए। 

Published : 
  • 8 July 2017, 6:57 PM IST

Related News

No related posts found.