चीन का 1.1 करोड़ रोजगार सृजन का लक्ष्य

चीन ने इस साल शहरी नागरिकों के लिए आर्थिक मंदी के बावजूद 1.1 करोड़ नई नौकरियों के सृजन का लक्ष्य तय किया है।

Updated : 9 March 2017, 4:26 PM IST
google-preferred

बीजिंग:  चीन ने इस साल शहरी नागरिकों के लिए आर्थिक मंदी के बावजूद 1.1 करोड़ नई नौकरियों के सृजन का लक्ष्य तय किया है।  रिपोर्ट के अनुसार, यह कदम देश की आर्थिक वृद्धि को मध्यम से उच्च गति की ओर जारी रखने के लिए लिया गया है। 

चीन के प्रधानमंत्री ली केकियांग ने नेशनल पीपुल्स कांग्रेस (एनपीसी) के वार्षिक सत्र के उद्घाटन बैठक में प्रस्तुत कार्य रिपोर्ट में पंजीकृत शहरी बेरोजगार दर 4.5 प्रतिशत के भीतर रखने की भी प्रतिबद्धता जताई।  रिपोर्ट में कहा गया कि पिछले तीन सालों में भी इस लक्ष्य को 90 लाख से एक करोड़ किया गया है। 

रेनमिन यूनिवर्सिटी ऑफ चाइना के प्राध्यपाक झेंग गोंगचेंग ने कहा, "पिछले साल चीन ने 1.314 करोड़ शहरी रोजगारों का सृजन किया था और चीन को इस साल के लक्ष्य को भी हासिल कर लेना चाहिए।"

उन्होंने कहा कि सेवा क्षेत्र और अधिक नौकरियों को पैदा कर सकता है। (आईएएनएस)

Published : 
  • 9 March 2017, 4:26 PM IST

Related News

No related posts found.