इस देश के राष्‍ट्रपति को बिना मास्‍क लगाए सेल्‍फी लेना पड़ा महंगा, अब भरना होगा ढाई लाख का जुर्माना

डीएन ब्यूरो

इस देश के राष्‍ट्रपति ने समुद्र तट पर बिना मास्क के फोटो खिंचवाई। स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारियों ने इसे नियमों का उल्लंघन करार देते हुए राष्ट्रपति पर जुर्माना लगा दिया है। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट।

मास्क(फाइल फोटो)
मास्क(फाइल फोटो)


नई दिल्ली: कोरोना वायरस से लड़ाई में मास्क पहनना सबसे अहम है। इसके बावजूद लोग मास्क पहनने से कतराते हैं। वहींं कई जगह पर मास्क नहीं पहनने पर जुर्माना भी है। 

वहीं अगर किसी देश का राष्ट्रपति ही मास्क न पहने तो सोचिए आम जनता का क्या होगा। एक ऐसा ही मामला सामने आया है चिली से। हाल ही में चिली के राष्‍ट्रपति सेबेस्टियन पिनेरो की एक सेल्‍फी सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी, जिसमें वे बिना मास्‍क के नजर आए थे।

स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारियों ने इसे नियमों का उल्लंघन करार देते हुए राष्ट्रपति पर जुर्माना लगा दिया है। नियम को तोड़ने के जुर्म में उन पर करीब ढाई लाख ($3500) रुपये का जुर्माना भरना लगाया गया है। 

चिली में सभी सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनने का सख्त निर्देश है। इस नियम को तोड़ने पर जुर्माना का प्रावधान है। स्‍वास्‍थ्‍य विभाग का कहना है कि राष्ट्रपति सेबेस्टियन पिनेरो ने मास्क न लगाकर कोरोना की रोकथाम के लिए लागू नियमों का उल्लंघन किया है। इसलिए उनपर यह जुर्माना लगाया गया है।










संबंधित समाचार