कोल्हुई में बच्चों की प्रतिभा देख हर कोई रहा दंग, जानें किसे मिला स्टूडेंट ऑफ द ईयर का खिताब

महराजगंज जनपद के कोल्हुई क्षेत्र स्थित मदर मरियम ग्लोबल स्कूल में मेधावी विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया। पढें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Updated : 23 March 2024, 7:42 PM IST
google-preferred

कोल्हुई (महाराजगंज): कोल्हुई में स्थित मदर मरियम ग्लोबल स्कूल में ‘वार्षिक प्रगति दिवस’ का आयोजन शनिवार को किया गया। इस दौरान विभिन्न प्रतिभाओं का विद्यालय परिवार द्वारा सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम का विद्यालय की निदेशिका डॉ. मीना अधमी के विशेष प्रार्थना से हुआ। तत्पश्चात्  सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। 

कार्यक्रम में विभिन्न कक्षाओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले मेधावी विद्यार्थियों को प्रमाण-पत्र एवं पुरस्कार वितरित किए गए।

कक्षावार सर्वोच्च प्राप्त करने वाले विद्यार्थी क्रमशः अनंत दूबे, मोहम्मद शाद, प्रिशा चौधरी, अनंत जायसवाल, अंशिका चौधरी, सुमायला खान, अबु शमा खान, सुमैया खान, सभ्या मोदनवाल, कुंवर विश्व प्रकाश सिंह, आशुतोष जायसवाल, आकांक्षा वर्मा, आफरीन इद्रीशी इत्यादि ने शानदार प्रदर्शन किया।

स्टूडेंट ऑफ द ईयर का खिताब 
जूनियर वर्ग में अभय वर्मा तथा सीनियर वर्ग में उम्मे हबीबा को ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ पुरस्कार से सम्मानित किया गया। साथ ही पूरे सत्र में शत-प्रतिशत उपस्थित रहने के लिए सैंतीस विद्यार्थियों को विशेष प्रमाण-पत्र प्रदान किए गए।

सम्मानित प्रतिभा

सफलता के मूल मंत्र
प्रबंधक इंजीनियर समीर अधमी ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि जिन विद्यार्थियों को मनोवांछित परिणाम नहीं मिल पाया है, उन्हें निराश नहीं होना चाहिए, अपितु आने वाले समय में बेहतरीन प्रदर्शन करने के लिए प्रयास करना चाहिए।

मौजूद रहे
इस अवसर पर ग्राम प्रधान मोहम्मद इजराइल, नदीम अब्बासी, प्रधानाचार्य मनोज श्रीवास्तव, उप प्रधानाचार्य अमित अग्रवाल, समन्वयक एंटनी वास्को एवं संपदा मिश्रा, अब्दुर्रहमान, ज्योति, स्वाती, इन्दु, प्रियंका,आशीष, मनोज सहित समस्त शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहे।

Published : 
  • 23 March 2024, 7:42 PM IST

Advertisement
Advertisement