तेंदुए के हमले में चमत्कारिक ढंग से बचाया गया बच्चा, जानिये पूरी घटना के बारे में

आंध्र प्रदेश में तिरुमला घाट रोड पर तेंदुए के हमले में तीन वर्षीय एक बच्चे को चमत्कारिक ढंग से बचा लिया गया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 23 June 2023, 4:33 PM IST
google-preferred

तिरुपति: आंध्र प्रदेश में तिरुमला घाट रोड पर तेंदुए के हमले में तीन वर्षीय एक बच्चे को चमत्कारिक ढंग से बचा लिया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस के अनुसार बच्चा अपने दादा के साथ जा रहा था कि इसी दौरान अचानक तेंदुए ने उस पर हमला कर दिया और बच्चे को पकड़कर ले गया।

पुलिस ने बताया कि यह घटना तिरुपति शहर और श्री वेंकटेश्वर मंदिर के बीच अंजनेय स्वामी की प्रतिमा के निकट घाट रोड पर बृहस्पतिवार की रात दस बजे हुई।

तिरुमला तिरुपति देवस्थानम (टीटीडी) के कार्यकारी अधिकारी ए. वी. धर्म रेड्डी के अनुसार शहर के सह निरीक्षक रमेश और पांच से छह पुलिसकर्मी घटनास्थल के निकट ही मौजूद थे। उन्होंने बताया कि वे तुरंत कार्रवाई करते हुए मोबाइल की रोशनी में डंडे लेकर जंगल में तेंदुए के पीछे भागे।

रेड्डी ने कहा, ''वे जोर से चिल्लाए और उन्होंने तरह तरह की आवाजें निकाली ताकि तेंदुआ बच्चे को छोड़ दे।''

उन्होंने बताया कि इसके बाद एक सुरक्षाकर्मी को बच्चा रोते हुए मिला।

टीटीडी के मुख्य सतर्कता एवं सुरक्षा अधिकारी (सीवीएसओ) डी. नरसिम्हा किशोर ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ''तेंदुए ने बच्चे पर हमला किया और इसके 15 मिनट बाद उसने उसे छोड़ दिया। बच्चा गंभीर रूप से घायल है लेकिन उसकी स्थिति खतरे से बाहर है। उसे पद्मावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसका इलाज जारी है।’’

Published : 

No related posts found.