मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पंजाब में लुधियाना में बिहार के पांच लोगों की मौत पर शोक जताया
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पंजाब में लुधियाना जिले के ग्यासपुरा में जहरीली गैस लीक से हुयी मौत की घटना को अत्यंत दुखद बताया है।
पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पंजाब में लुधियाना जिले के ग्यासपुरा में जहरीली गैस लीक से हुयी मौत की घटना को अत्यंत दुखद बताया है।
मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, नीतीश ने हादसे में गया जिले के रहनेवाले एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है।
यह भी पढ़ें |
जहरीली शराब से अब तक मरने वाले सभी लोगों के परिजनों को चार लाख रुपये मुआवजा दिया जायेगा: नीतीश
मुख्यमंत्री ने ग्यासपुरा में हुयी जहरीली गैस लीक से हुये इस हादसे में मरे राज्य के लोगों के परिजनों को मुख्यमंत्री राहत कोष से दो-दो लाख रुपये का अनुग्रह अनुदान देने की घोषणा की है।
मुख्यमंत्री ने स्थानिक आयुक्त, नयी दिल्ली को निर्देश दिया है कि पंजाब सरकार से आवश्यक समन्वय स्थापित कर मृतकों के पार्थिव शरीर को उनके घर तक लाने की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करें।
यह भी पढ़ें |
Bihar Politics: जेडीयू संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने नीतीश कुमार को लेकर कही ये बड़ी बात