UP Police: महराजंगज पुलिस को मिली सौगात, महिला और साइबर थानों समेत इन सुविधाओं का लोकार्पण
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा घुघली, कोठीभार, महिला थाना, साइबर थाने में नवनिर्मित आरक्षी बैरक, हास्टल व विवेचना कक्ष का वर्चुअली लोकार्पण किया गया। पढें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
घुघली, (महराजगंज): मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को नवनिर्मित भवन व बैरक का वर्चुअली लोकार्पण किया गया। इस मौके पर घुघली, कोठीभार, महिला थाना, साइबर थाने में नवनिर्मित आरक्षी बैरक, हास्टल व विवेचना कक्ष का लोकार्पण हुआ।
यह भी पढ़ें |
UP Politics: ओमप्रकाश राजभर ने सीएम योगी की मुलाकात, जानिये दोनों के बीच क्या हुई बात
पुलिस के उच्चाधिकारियों ने थाना घुघली पर इस वर्चुअली लोकार्पण का लाइव प्रसारण देखा।
यह भी पढ़ें |
य़ूपी सीएम योगी आदित्यनाथ पहुंच रहे हैं महराजगंज, शहीद पंकज त्रिपाठी को देंगे श्रद्धांजलि, गांव की ओर दौड़े अफसर, मचा हड़कंप
विवेचना कक्ष इंटरनेट से लैस
नवनिर्मित भवन के उदघाटन से थाना परिसर में विवेचना के कार्यों में काफी सहूलियत होगी। विवेचना कक्ष कम्प्यूटर, इंटरनेट जैसी अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस रहेगा।
बोले एसपी
इस संबंध में पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीणा ने बताया कि पुलिस कर्मियों के रहने के लिए थानों पर हाॅस्टल, बैरक एवं एक-एक विवेचना कक्ष का निर्माण किया गया है। जिसका आज वर्चुअली तरीके से मुख्यमंत्री ने लोकार्पण किया।
यह रहे मौजूद
वर्चुअली लोकार्पण कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीणा, ब्लाॅक प्रमुख ओमप्रकाश जायसवाल एवं पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष घुघली वीरेंद्र सिंह सहित तमाम लोग मौजूद रहे।