मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने रामलला के दरबार में शीष नवाया, हनुमानगढ़ी में मत्था टेका
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को अयोध्या पहुंचे औरश्रीराम लला के दर्शन-पूजन कर देश और प्रदेशवासियों के कल्याण व सुख-समृद्धि की कामना की। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
अयोध्या: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को अयोध्या पहुंचे औरश्रीराम लला के दर्शन-पूजन कर देश और प्रदेशवासियों के कल्याण व सुख-समृद्धि की कामना की।
बयान में कहा गया है कि राम कथा पार्क हेलीपैड से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सीधे हनुमानगढ़ी पहुंचे, वहां पहुंचकर उन्होंने हनुमान जी की आरती उतारी और दर्शन पूजन किया तथा उसके बाद श्रीराम लला के दर्शन-पूजन कर देश और प्रदेशवासियों के कल्याण व सुख-समृद्धि की कामना की।
यह भी पढ़ें |
Uttar Pradesh: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हनुमान एवं राम लला के दर्शन कर लोक कल्याण की कामना की
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार बयान के मुताबिक रामलला के दर्शन के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राम मंदिर निर्माण की प्रगति का हाल जाना, यहां श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्यों ने मुख्यमंत्री को मंदिर निर्माण से जुड़ी जानकारी दी।
इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने निर्माणाधीन राम मंदिर का निरीक्षण भी किया।
यह भी पढ़ें |
CM Yogi in Ayodhya: सीएम योगी पहुंचे रामनगरी अयोध्या, हनुमान गढ़ी में दर्शन-पूजन, 1,057 करोड़ की 46 योजनाओं की सौगात
मुख्यमंत्री के साथ केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, केंद्रीय मंत्री जनरल वी के सिंह और अपर मुख्य सचिव एस पी गोयल ने भी रामलला एवं हनुमानगढ़ी में दर्शन पूजन किया।