बांबे हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस दीपांकर दत्ता बनेंगे सर्वोच्च न्यायालय में जज

डीएन ब्यूरो

भारत के चीफ जस्टिस यूयू ललित की अगुवाई में सोमवार को सुप्रीम कोर्ट कोलेजियम की बैठक हुई, जिसमें बांबे हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस जस्टिस दीपांकर दत्ता को सुप्रीम कोर्ट में जज बनाने का प्रस्ताव दिया गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

जस्टिस दीपांकर दत्ता बनेंगे सुप्रीम कोर्ट के जज
जस्टिस दीपांकर दत्ता बनेंगे सुप्रीम कोर्ट के जज


नई दिल्ली: बांबे हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस जस्टिस दीपांकर दत्ता जल्द सुप्रीम कोर्ट में बतौर जज नियुक्त होंगे। सुप्रीम कोर्ट कालेजियम की ओर से दीपांकर दत्ता को शीर्ष अदालत में जज बनाने का प्रस्ताव दिया गया है। 

यह भी पढ़ें: सेवाओं के नियंत्रण को लेकर दिल्ली-केंद्र विवाद संबंधी याचिका पर नौ नवंबर को सुनवाई करेगी संविधान पीठ

भारत के चीफ जस्टिस यूयू ललित की अगुवाई में सोमवार को कोलेजियम की बैठक हुई। इस दौरान ही बांबे हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस के पदोन्नति का प्रस्ताव पेश किया गया।

यह भी पढ़ें: हिजाब पर प्रतिबंध को लेकर सुनवाई पूरी, सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा

जस्टिस दीपांकर दत्ता को 22 जून 2006 को स्थायी जज के तौर पर कलकत्ता हाई कोर्ट भेजा गया था। इसके बाद 28 अप्रैल 2020 को उन्हें पदोन्नति देकर बांबे हाई कोर्ट में चीफ जस्टिस बनाया गया।

बता दें कि 23 सिंतबर के सुप्रीम कोर्ट की जस्टिस इंदिरा बनर्जी रिटायर हुईं थी जबकि 16 अक्टूबर को जस्टिस हेमंत गुप्ता रिटाय़र होंगे।










संबंधित समाचार