Chhattisgarh: नीट की तैयारी कर रहे छात्र ने परीक्षा से पहले आत्महत्या की

डीएन ब्यूरो

छत्तीसगढ़ के भिलाई शहर में राष्ट्रीय प्रात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) की तैयारी कर रहे 21 वर्षीय छात्र ने परीक्षा से एक दिन पहले किराए के कमरे में फंदा लगाकर कथित रूप से आत्महत्या कर ली। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

आत्महत्या (फाइल)
आत्महत्या (फाइल)


भिलाई: छत्तीसगढ़ के भिलाई शहर में राष्ट्रीय प्रात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) की तैयारी कर रहे 21 वर्षीय छात्र ने परीक्षा से एक दिन पहले किराए के कमरे में फंदा लगाकर कथित रूप से आत्महत्या कर ली। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

पुलिस को संदेह है कि परीक्षा को लेकर तनाव की वजह से छात्र ने आत्महत्या की होगी।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि घटना शनिवार को नेवाई थानांतर्गत प्रगति नगर इलाके में हुई, जहां छात्र किराये के मकान में रहता था।

अधिकारी ने बताया कि बेमेतरा जिले का रहने वाला प्रभात कुमार सिंह पिछले साल सितंबर से यहां एक स्थानीय कोचिंग संस्थान में नीट की तैयारी कर रहा था।

उन्होंने कहा कि सिंह के कमरे से कोई सुसाइट नोट बरामद नहीं हुआ है, प्रथम दृष्टया, ऐसा प्रतीत होता है कि परीक्षा के तनाव के चलते उसने यह कदम उठाया।

राष्ट्रीय प्रात्रता सह प्रवेश परीक्षा रविवार को आयोजित की गई है।










संबंधित समाचार