छत्तीसगढ़ : दुर्ग में एचडीएफसी बैंक की शाखा में आग लगी, दमकल दो घंटे में ने आग पर पाया काबू

छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में एक निजी बैंक की शाखा में रविवार सुबह आग लग गई, हालांकि घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 11 June 2023, 5:31 PM IST
google-preferred

दुर्ग: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में एक निजी बैंक की शाखा में रविवार सुबह आग लग गई, हालांकि घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। पुलिस ने यह जानकारी दी।

एक अधिकारी ने बताया कि आग सुबह करीब नौ बजे पाटन ब्लॉक में एचडीएफसी बैंक की शाखा में लगी।

उन्होंने बताया कि दमकल की दो गाड़ियों को आग पर काबू पाने के लिए भेजा गया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पाटन के थाना प्रभारी राजकुमार लहरे ने कहा कि परिसर में मौजूद फर्नीचर, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और दस्तावेज क्षतिग्रस्त हो गए।

उन्होंने कहा कि बैंक के अंदर लॉकर और परिसर के बाहर एटीएम को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है।

अधिकारी ने कहा कि आग लगने का कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है, लेकिन संदेह है कि शॉर्ट सर्किट के चलते आग लगी होगी।

Published : 
  • 11 June 2023, 5:31 PM IST

Related News

No related posts found.