छत्तीसगढ़ चुनाव: पूर्व मंत्री के समर्थकों की जशपुर से भाजपा उम्मीदवार को बदलने की मांग
छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री गणेश राम भगत के समर्थक जशपुर विधानसभा क्षेत्र से पार्टी के उम्मीदवार को बदलने की मांग को लेकर शनिवार शाम से रायपुर में पार्टी के प्रदेश कार्यालय के बाहर धरना दे रहे हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
रायपुर: छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री गणेश राम भगत के समर्थक जशपुर विधानसभा क्षेत्र से पार्टी के उम्मीदवार को बदलने की मांग को लेकर शनिवार शाम से रायपुर में पार्टी के प्रदेश कार्यालय के बाहर धरना दे रहे हैं।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक कांग्रेस के विनय कुमार भगत वर्तमान में जशपुर सीट से विधायक हैं। इस सीट पर दूसरे चरण में 17 नवंबर को मतदान होगा। पहले चरण का मतदान सात नवंबर को होगा, जबकि वोटों की गिनती तीन दिसंबर को होगी।
भाजपा ने जशपुर सीट (अनुसूचित जनजाति उम्मीदवारों के लिए सुरक्षित) से जशपुर जिला पंचायत की महिला सदस्य रायमुनी भगत को मैदान में उतारा है।
यह भी पढ़ें |
छत्तीसगढ़ चुनाव : पहले चरण में दोपहर एक बजे तक 44-55 प्रतिशत मतदान दर्ज
उनकी उम्मीदवारी से नाखुश भाजपा कार्यकर्ता और पांच बार के पूर्व विधायक गणेश राम भगत के समर्थक शनिवार को तीन बसों में सवार होकर रायपुर पहुंचे और पार्टी के राज्य कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर के बाहर धरने पर बैठ गए।
जशपुर से आए एक भाजपा प्रदर्शनकारी राकेश गुप्ता ने रविवार को विरोध स्थल पर ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘हमें दुख है कि गणेश राम भगत जैसे वरिष्ठ नेता को नजरअंदाज किया जा रहा है। वह आदिवासियों के हित में, उत्तरी छत्तीसगढ़ के जशपुर में धर्मांतरण और गोहत्या के खिलाफ आंदोलन में सबसे आगे रहे हैं, लेकिन रायमुनि भगत ने कुछ नहीं किया।’’
उन्होंने दावा किया कि उराव, नगेशिया और पहाड़ी कोरवा आदिवासी समूहों ने भी रायमुनी भगत की उम्मीदवारी पर आपत्ति जताई है।
यह भी पढ़ें |
छत्तीसगढ़ चुनाव: दूसरे और अंतिम चरण के लिए सुबह 11 बजे तक लगभग 20 फीसदी मतदान